E Shram card ki dusri kist: ई श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त का पैसा आना शुरू, ऐसे चेक करे स्टेटस
E Shram card ki dusri kist
ई-श्रम कार्ड: अगर आप ने भी ई-श्रम कार्ड बनवाया है तो यह खबर आपके लिए है जैसे की आप सब जानते ही है सभी श्रमिकों के खाते मे पहली क़िस्त ट्रांसफर करदी है और अब सभी श्रमिक दूसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक श्रम विभाग ने दूसरी किस्त ट्रांसफर नहीं की है क्योंकि उत्तर प्रदेश का श्रम विभाग मजदूरों श्रमिकों के खाते में दूसरी किस्त डालने की तैयारी कर रहा है बहुत ही जल्दी श्रमिकों को दूसरी किस्त मिलनी चालू हो जाएगी
E Shram card ki dusri kist कब आएगी
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रम विभाग का यह कहना है कि अभी आचार संहिता लगी हुई है और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं जिसके कारण वह दूसरी किस्त ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं तो जैसे ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त होते हैं श्रमिकों के खाते में दूसरी किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी|
E Shram Card: पहली किस्त नहीं आई तो क्या करें
आपको बता दें कि बहुत से ऐसे खाते हैं जिसमें अभी तक श्रम कार्ड की पहली किस्त भी नहीं पहुंची है उन खातों की श्रम विभाग अभी जांच करने में लगा है और पत्रों के मुताबिक जिन खातों में अभी पहली किस्त नहीं पहुंची है श्रम विभाग का कहना है कि उन खातों में पहली और दूसरी किस्त दोनों का पैसा एक साथ ट्रांसफर कर दिया जाएगा तो जिस की पहली किस्त नहीं आई है वह परेशान ना हो दोनों किस्त का पैसा एक साथ मिल जाएगा
E Shram Card 2st Installment की जानकारी
योजना का नाम | श्रमिक कार्ड योजना |
पोस्ट का नाम | Shram card ki Dusri kist Kab Aaegi |
किसने शुरू की | श्रम विभाग/ केंद्र सरकार |
लाभार्थी | श्रमिक/ लेबर/ मजदूर |
मिलने वाला लाभ | 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा स्वास्थ्य बीमा ₹1000 प्रतिमा 4 माह तक केवल उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को |
पैसा कैसे चेक करें | यहां क्लिक करें |
आवेदन कैसे करें | यहां क्लिक करें |
श्रमिक कार्ड की वेबसाइट | eshram.gov.in |
E shram card benefits: ई-श्रम कार्ड दे रहा है 2 लाख रुपए कैसे उठाये लाभ, आपको भी मिलेगा 2 लाख
श्रमिक कार्ड ₹1000 दूसरी किस्त कब आएगी
उत्तर प्रदेश के करोड़ों श्रमिकों को Shram card ki Pahli kist Kab Aaegi इसका बेसब्री से इंतजार है क्योंकि सरकार ने बहुत सारे श्रमिकों के बैंक खातों में पैसा भेजा भी है लेकिन अभी भी लाखों श्रमिकों को ₹1000 की पहली किस्त नहीं मिली है। जिन श्रमिकों का Shramik Card Registration दिसंबर और जनवरी में हुआ है उन्हें आज से पैसा भेजना शुरू कर दिया गया है।
श्रमिकों के बैंक खातों में पैसा 15 फरवरी तक भेज दिया जाएगा क्योंकि मार्च महीने में Shram card ki तीसरी किस्त का पैसा भी भेजा जाना है। श्रम कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा उन्हीं से हमको को मिलेगा जो इस के पात्र हैं और जिन्हें पहली किस्त ₹1000 मिले हैं।
Shram card ka Paisa kaise check Kare
श्रम कार्ड में मिलने वाले पैसे की जानकारी आप कई तरीकों से चेक कर सकते हैं जैसे अपने बैंक में जाकर बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसका एक और तरीका है UMANG Webste पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको UMANG Website पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको Mobile Number से अपना Account बनाना होगा।
- अब आप को UMANG वेबसाइट में Login करना होगा।
- वेबसाइट के Search Box मैं PFMS लिखकर सर्च करना होगा।
- अब आपको Know your payment पर क्लिक करना होगा।
- अब अपना बैंक अकाउंट नंबर और अपनी बैंक का चयन करके Submit पर क्लिक करना होगा आपके सामने सरकार द्वारा भेजे गया के खाते में पैसे की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आप UMANG वेबसाइट पर जाकर अपने पैसे की जानकारी चेक कर सकते हैं।
FAQ of Shram card ki Pahli kist Kab Aaegi
श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?
सरकार ने आज से सभी श्रमिकों के बैंक खातों में इस योजना की दूसरी किस्त ₹1000 भेजने शुरू कर दिए हैं।
श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप UMANG वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
दूसरी किस्त में कितने रुपए आएंगे?
श्रम कार्ड की दूसरी किस्त में ₹1000 भेजे जा रहे हैं जो 2 महीने के हैं।
UMANG Website |
Click Here |
||||||||||||||||
Join Telegram Fast laptop Update |
Click Here |
||||||||||||||||
Official Website |
Click Here |