FREE RATION NEWS: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को अब तक 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाता था, लेकिन अब लाभार्थियों को गेहूं से वंचित रहना पड़ेगा, सरकार ने एक आदेश जारी किया है| आइए इसकी सच्चाई जानें|
यदि आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो सरकार का यह निर्णय आप को झटका दे सकता है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 19 जून से 30 जून तक फ्री राशन वितरित किया जा रहा है, लेकिन अब की बार राशन कार्ड धारकों को गेहूं की जगह 5 किलो चावल वितरित किया जाएगा, इस बार आप भी फ्री राशन के अंतर्गत गेहूं से वंचित रह जाएंगे, इसके संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा आदेश भी जारी किया गया है| अब तक फ्री राशन योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को 3 किलो गेहूं एवं 2 किलो चावल वितरित किया जाता रहा है, लेकिन खाद एवं रसद विभाग के आयुक्त की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अबकी बार गेहूं की जगह लाभार्थियों को केवल 5 किलो चावल दिए जाने का निर्णय लिया गया है| उत्तर प्रदेश के साथ ही सरकार ने कई राज्यों में गेहूं के कोटे को कम करने का फैसला किया है|
गेहूं की खरीद की कमी के कारण लिया फैसला
गेहूं की खरीद कम होने के कारण सरकार ने राशन के कोटे में गेहूं की मात्रा कम कर चावल वितरित करने का फैसला लिया है, बता दें कि संशोधन केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए किया गया है, जानकारी के अनुसार गेहूं की जगह लगभग 55 लाख मैट्रिक टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया गया है|
ऐसे मिलेगा राशन
यदि आपको भी सरकार की राशन योजना का लाभ मिल रहा है, तो आप पोर्टबिलिटी चालान के माध्यम से चावल ले सकते हैं, इसके अलावा 30 जून को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न ले पाने वाले पात्र व्यक्तियों को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से चावल का वितरण किया जाएगा, वितरण के समय पारदर्शिता के लिए सभी दुकानों पर जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे|